Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : दोपहर दो बजे होगा बहुमत परीक्षण

MP : दोपहर दो बजे होगा बहुमत परीक्षण 
भोपाल।  माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 20 मार्च 2020 को आहूत होने वाली विधानसभा की कार्यवाही की कार्यसूची देर रात तक जारी  हुई। इसको लेकर भी राजनीतिक गहमागहमी चलती  रही। विधनसभा के प्रमुख सचिव ने सूची जाती कर दी।
नेता प्रतिपक्ष  भार्गव पहुचे रात में सदन
सूची रात में  जारी नही होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति और अपना पत्र तामील करवाने आधी रात विधानसभा पहुँचे। नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने विधानसभा स्थित अध्यक्ष महोदय और प्रमुख सचिव महोदय के कक्ष में पहुंचे जहां माननीय अध्यक्ष जी और प्रमुख सचिव अपने अपने कक्षों में सूचना के बाद भी नहीं मिले जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष दोनों के कमरों में उनकी टेबिल पर अपना पत्र और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति छोड़कर आ गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive