Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना वायरस की शंकाओं को लेकर कांग्रेसी मिले CMHO से

कोरोना वायरस की शंकाओं को लेकर कांग्रेसी मिले CMHO से 
सागर ।सागर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता नेवी जैन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.एच.ओ, डॉ.एम.एस. सागर के पास जाकर आमजन की चिंता "कॅरोना" वायरस के बारे में पूछा, क्या साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार "कॅरोना" वायरस की शुरुवात हो सकती है? नेवी जैन ने कहा, होली के त्योहार का अवसर मौसम का बदलाव शुरू हो चुका है ऐसी स्थितियों में सर्दी जुखाम, बुखार होना बहुत आम बात है, आमजन इस बात को जानना चाहते है, की कहीं उनके परिवार जन, बच्चों, रिश्तेदारों, नातेदारओं को हो रहा सर्दी, जुखाम,बुखार, कॅरोना की आहट तो नहीं? इस पर डॉ सागर ने बतलाया की कॅरोना कई प्रकार के संक्रमित वायरस की चेन है, जो की अन्य संक्रमित देशों के सैलानी के भारत आने पर आया है, और इसीलिए सरकार द्वारा विगत कई दिनों से, बाहर देशों से आने वाले सैलानी की पूरी स्क्रीनिंग की जाती है, वहीँ उसे 14 दिन तक इन्क्यूबेशन पीरियड के रूप में लगातार उसकी मानीटरिंग की जाती है। अथवा इससे डरने की आव्यशकता नहीं है बल्कि इसे समझते हुए इसपे सावधानी रखने की आवश्यकता है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश  सिंघई, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद, प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सचिव प्रदीप पाँडे, सेवादल के प्रदेश सचिव मनोज पवार, एड. रामगोपाल उपाध्याय, अजय शर्मा , यंग ब्रिगेड सेवादल के अध्यक्ष जावेद राईन प्रशिक्षण विभाग के जिलाध्यक्ष पवन केसरवानी जिला कांग्रेस सचिव मानसिंघ चौधरी ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive