Editor: Vinod Arya | 94244 37885

BTIRT में RGPV द्वारा कार्यशाला का आयोजन

BTIRT में RGPV द्वारा कार्यशाला का आयोजन
सागर। Technical Education Quality Improvement Programme के तहत BTIRT Collage, Sagar में IOT (Internet of things) पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के संवाहक डॉ. परेश रावत तथा मि. राहुल श्रीवास्तव रहे। 
कार्यशाला का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के
साथ हुआ। जिसम BTIRT Collage की सह-सचिव श्रीमति ऋचा जैन, प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह, BTIPS के प्राचार्य डॉ. अशोक जैन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती वंदन के उपरांत मंचासीन सम्मानीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ के माध्यम से सादर अभिनंदन किया।
एक दिवसीय कार्यशाला को दो चरणों में कार्यान्वित किया गया पहले चरण में डॉ.
परेश रावत ने 10T (Internet of things) की प्रस्तावना, उपयोग और इंटरनेट से
डिवाइस कैसे कनेक्ट करते हैं, के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 10T(Internet of
things) एक आधुनिक तकनीक है। आज 10T (Internet of things) के उपयोग से खेती-किसानी, स्वास्थ्य-सुविधाओं,परिवहन, उद्योगों, घरों, सभी को आधुनिक बनाया जा रहा है। जिससे एक व्यक्ति एक स्थान पर बैठकर ही इंटरनेट के उपयोग से दूसरी स्थान के यंत्रों को संचालित कर सकता है।
दसरे चरण में कम्प्यूटर प्रोग्राम्स के द्वारा IoT (Internet of things) केmplementation के बारे में बताया गया। कार्यशाला का समापन में अतिथि को उनकेज्ञान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरुप उपहार BTIRT Collage के Vice-Chairman डॉ. सतेन्द्र जैन द्वारा दिया गया और स्टूडेंट के फीडबैक के साथ कार्यशाला समाप्त हुई।
कार्यशाला में विभाग के अध्यक्ष प्रो. आकाश तोमर, प्रो. साजिद खान, प्रो. मेघा सोनी.
प्रो. ज्योति दांगी, प्रो. अनामिका प्यासी, प्रो. विकास पंथी, प्रो. अनुजा पटैल, प्रो. नवीन
खरे ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यशाला में मंचन प्रो. प्रतीक्षा सिंघई द्वारा किया गया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive