Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वि वि प्रशासन ने सिचाई विभाग को एवं जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश को हराया


वि वि प्रशासन ने सिचाई विभाग को एवं जिला प्रशासन ने पत्रकार एकादश  को हराया
डॉ हरीसिंह गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में आज वि वि खेल मैदान पर दो मैच खेले गये,जिसमें पहला मैच वि वि प्रशासन एवं सिचाई विभाग के बीच खेला गया जिसमें वि वि प्रशासन  ने टॉस जीतकर सिचाई विभाग को बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया, सिचाई बिभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 45 रन की पारी निशेष एवं राहुल जैन ने 30 रन बनाए।
वि वि की ओर गेंदबाजी करते हुए सत्यम, के के ने 2-2 विकेट एवं सुरेन्द्र गादेवार, विनय शुक्ला एवं शंकर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वि वि प्रशासन की टीम ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत अर्जित की, सर्वाधिक 56 रन सत्यम ने एवं जयसूर्या ने 24, प्रशांत ठाकुर ने 18 रन की पारी खेली।
सिचाई विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हूए राहुल, दीपेंद्र, ए पांडेय ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरा मैच जिला प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच खेला गया जिसमें पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन ही बना सकी ।सर्वाधिक 17 रन शत्रुघन ने बनाये ।
प्रशासन की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन एवं सौरभ ने 2-2 विकेट एव राकेश योगेश सानू अमित अबरार ने 1-1 विकेट लिया !
लक्ष्य का पीछे करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने 12.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत अर्जित की ! सर्वाधिक 22 रन राकेश ने एवं रजनीकांत ने 17 रनों का योगदान दिया !
पत्रकार एकादश की ओर  राजेश तिवारी एवं संदीप तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए । मैच के निर्णायक आकाश और विक्रम  विनय शुक्ला एवं महेंद्र कुमार स्कोरर अनवर खान थे ।
इस अवसर पर प्रो आर के त्रिवेदी, प्रो एस एच आदिल, अजय श्रीवास्तव, डॉ आशीष पटेरिया, बी डी पाठक उपस्थित हुए ! प्रतियोगिता के सयोंजक डॉ राजू टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमी फायनल मैच सोमवार सुबह  10:30 बजे सम्बद्ध महाविद्यालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive