Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वर्णी कालोनी की चरनोई भूमि का मामला,सात दिन में मांगे दस्तावेज

वर्णी कालोनी की चरनोई भूमि का मामला,सात दिन में मांगे दस्तावेज
सागर। कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल द्वारा शहर के बीचोबीच पुरानी सब्जी के पास वर्णी कालोनी के राजस्व रिकार्ड में खसरा नम्बर 94/2, 95/2, 96/2, 99 में दर्ज लगभग ढाई एकड़ चरनोई भूमि के संबंध में दिये गये निर्णय के उपरांत नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है।  जिसके तहत् बुधवार को नगरदण्डाधिकारी  पवन बारिया, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे ने नगर निगम के अधिकारियों एवं सागर पटवारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित व्यक्तियों से मिलकर उनके स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नगर निगम में प्रस्तुत करने हेतु चर्चा की।
कलेक्टर के निर्णय के परिपालन में निगम प्रषासन ने चरनोई भूमि के कब्जाधारियों को 7 दिवस में स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु सूचना पत्र भेजे है, जिनमें पत्र क्रमांक 279 से 289 तक अरविंद पिता पूरनचंद जैन मकान नं. 221/268, चक्रेश जैन पिता भागचंद जैन मकान नं. 222/269, राजमल पिता भागचंद जैन मकान नं. 222/269, संदीप कुमार पिता विनोद कुमार जैन मकान नं. 223, फगुनामल मकान नं. 220/267/84/4, अशोक कुमार मकान नं. 220/267/84/4, घनश्यामदास मकान नं. 220/267/84/4, मोहनलाल पिता स्व.भावनदास मकान नं. 219/283, शिवप्रकाश पिता स्व.श्री शिवकुमार शुक्ला मकान नं. 218, शिवचंद पिता स्व.शिवकुमार शुक्ला मकान नं. 218/263, लीलावती पति स्व.श्री शिवकुमार शुक्ला मकान नं. 218/263 को नगर निगम द्वारा बुधवार को सूचना पत्र भेजे गये है।
उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में दर्ज चरनोई भूमि के संबंध में कलेक्टर न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के परिपालन में नगर निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित 11 लोगों को सूचना पत्र भेजकर 7 दिवस में स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। अगर संबंधित व्यक्ति द्वारा 7 दिवस के अंदर स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाते है तो संबंधितों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री रमेश चैधरी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, सागर पटवारी श्री नीलेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
अमृत पार्क की विवादित भूमि के सीमांकन की कार्यवाही प्रारंभ
 नगर निगम द्वारा तिली अस्तपताल मार्ग पर छोटे तलाब से लगी हुई 9 एकडत्र भूमि पर अमृत योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे पार्क की विवादित भूमि का नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगरदण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित नगर निगम के अधिकारियों ने छोटे तालाब के पास स्थल का निरीक्षण किया एवं सीमांकन करने की कार्यवाही प्रारंभ करायी। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री रमेश चैधरी, एहफाज हुसैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive