कला गुरु विष्णु पाठक को दी श्रद्धांजलि

कला गुरु विष्णु पाठक को दी श्रद्धांजलि 
सागर। कला गुरु श्री विष्णु पाठक जी की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के वरिष्ठ लोक कलाकारों,कला प्रेमियों ने श्री पाठक के चित्र पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं गुरु जी के सपने को आगे बढ़ाने के लिए (हर कलाकार को निशुल्क प्रशिक्षण और सागर का नाम कला के क्षेत्र मे विश्व विख्यात हो ) मिलकर कार्य करने की बात कहीं एवं उनके द्वारा स्थापित लोक कला अकादमी के कार्यों को आंगे बढ़ाने की बात की।
यह आयोजन उनकी पुत्री मयूरीका रोहण की उपस्थिति में हुआ ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुऐ उनकी पुत्री मयूरिका रोहण ने कहा कि जल्दी ही कलागुरु श्री पाठक जी के नाम से एक पुरुस्कार की स्थापना की जाएगी एवं उनके कार्यों को आंगे बढ़ाने के लिये समुचित कार्यक्रम शुरूं किये जायेंगे।
सभा में गुरु जी के शिष्य दीपा पान्डे, अंजना चतुर्वेदी,जागेश्वर यादव , कपिल स्वामी,अतीश नेमा,प्रकाश कुशवाहा,नितिन पचौरी, डॉ धरनेर्द्र जैन,कार्तिक रोहण,आकाश कोष्ठी संजय रोहण आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive