Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम का विशेष सफाई अभियान जारी, वाहनों एवं व्यक्तियों को किया जा रहा है सेनेटाईज

नगर निगम का विशेष सफाई अभियान जारी,  वाहनों एवं व्यक्तियों को किया जा रहा है सेनेटाईज
सागर। कोरोना वायरस संकमण के बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार प्रारंभ किये गये विशेष सफाई अभियान के तहत् विभिन्न वार्डो में सफाई का कार्य के तहत् नाला सफाई के बाद कचरे एवं मलवे को साफ कराने, कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव करने, विभिन्न स्थानों पर चूना लाईन बनाने तथा फागिंग करने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों को सेनेटाईज किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन वार्डो में फागिंग करायी जा रही है। रविवार को बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी अस्पताल की संपूर्ण सफाई, प्रकाश व्यवस्था, एवं जिला चिकित्सालय में , गौर वार्ड विवेकानंद पार्क, नगर निगम स्टेडियम एवं डी.एन.सी.बी.स्कूल प्रागंण की सफाई, अम्बेडकर बस्ती में फांिगग, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, इंद्रानगर मेन की सफाई सहित विभिन्न स्थानों पर नालियों की सफाई के बाद कीटनाशक दवाईयांे का छिड़काव एवं चूने की लाईनें की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों को घरों में रहने के लिये समझाईस दी जा रही है। इसके साथ मोतीनगर चैराहे सहित सभी जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो में लोागें को स्वच्छता टीम द्वारा सिनेटाईज कराने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 

पढ़े: डर की महामारी या महामारी का डर..! होम क्वेरेंटाइन में एबीपी न्यूज़ के वीडियो जर्नलिस्ट होमेंद्र देशमुख की कहानी

सागर टेन्ट एसोशियेशन 3 लोडर वाहन माईक एवं अनाऊंसमेंट सिस्टम के 14 अप्रैल तक उपलब्ध करायेगा
सागर। कोरोना वायरस संकमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु सागर शहर के सभी वार्डो में नागरिकों को जागरूक करने के लिये सागर टेंट ऐसाशियेशन ने 3 लोडर वाहन, माईक एवं अनाऊंसमेंट सिस्टम सहित 14 अप्रैल तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध करायेगा। इन वाहनों से अनाऊंसमेंट के अलावा आवश्यकता अनुसार परिवहन का कार्य भी लिया जायेगा। प्रथम चरण में चांदनी टेंट, एन.आर.टेंट हाऊस एवं र्मा हरसिद्वी फ्लावर तथा शर्मा टेंट पे लोडर वाहन उपलब्ध कराया है जो सोमवार से सागर शहर के विभिन्न वार्डो में अनाऊंसमेंट करेगा। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive