सागर सम्भाग में लॉक डाऊन में नियमो का पालन पुलिस मुस्तेदी से कराने में जुटी:आईजी अनिल शर्मा

सागर सम्भाग में लॉक डाऊन में नियमो का पालन पुलिस मुस्तेदी से कराने में जुटी:आईजी अनिल शर्मा
सागर। सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने सम्भाग के सभी लोगो से अपील की है कि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के दौर से  गुजर रहे है। ऐसे में लाकडाउन के नियमो के  कानूनों का पालन पुलिस  विभाग कर रहा है। इस समय आवश्यकता है कि सभी लोग घरों में रहे और निर्धारित समय सीमा में अपनी खरीदी करे।शासन और प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे।  उन्होंने कहा कि कानून का पालन पुलिस सहजता और मुस्तेदी से कर रही है ।अनावश्यक सड़को पर नही निकले। ऐसे कोई कार्य न करे कि पुलिस को मजबूर होकर सख्ती उठानी पड़े। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से कहा है कि ड्यूटी का पालन सहजता शालीनता से करे । जनमानस से सद्व्यवहार करे।
पढ़े:सायरन बजा हाथ धोने का, कलेक्टर ने की शुरुआत,सागर में हर तीन घण्टे में बजेगा

आई जी श्री शर्मा ने कहा की  कोरोना वायरस एक  दूसरे से फैलता है ।ऐसे में घर और बैठना ही सबसे बेहतर उपाय है । हमे सेनेटाईजर और मास्क का लगातार उपयोग करना चाहिए।शासन ने समय तय किया है । जिसमे किराना ,सब्जी, दूध आदि  खरीद सकते है । इस दौरान सोसल डिस्टेंस का पालन करे। शासन के निर्देशों का पालन कराने पुलिस विभाग मुस्तेदी से काम कर रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive