Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


केन्द्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण  एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सागर  केन्द्रीय जेल, सागर में ''विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर'' का आयोजन किया गया। इसमे सयुंक्त  संचालक एवं अधीक्षक, बुंदेलखंड मेडीकल कालेज, सागर और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, सागर के सहयोग से मेडीकल विशेषज्ञों की टीम गठित की गई।  मेडीकल टीम के कुल 16 चिकित्सकों द्वारा केन्द्रीय जेल, सागर में कुल पुरूष बंदी 643, कुल महिला बंदी  53 तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे कुल 09 बच्चों का मेडीकल परीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल 696 बंदियों को लाभांवित किया गया।

ये थी टीम
विभागों से संबंधित कुल 16 चिकित्सकों को टीम में सम्मिलित किया गया। जिसमें अस्थिरोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. दीपक मिश्रा एवं डॉ. अभिषेक ठाकुर, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. कौशलेंद्र सिंह एवं डॉ. आर.सी. मिश्रा, मेडीसिन विभाग से क्रमशः डॉ. भरत अहिरवार एवं डॉ. एम.के. पॉल, नेत्र रोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. शलभ आम्रवंशी एवं डॉ. आर.डी. गायकवार, ई.एन.टी. विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. व्ही.के. सौंधिया एवं डॉ. राजेश बैरवा, महिला रोग विशेषज्ञ क्रमशः डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. मोनिका जैन, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा उरेती, टी.बी. विशेषज्ञ डॉ. डी.के. गोस्वामी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु जैन, केन्द्रीय जेल सागर में नियमित रूप से अपनी सेवायें देने वाले डॉ. के.के. शाक्य उपस्थित रहे।
विधिक शिविर आयोजित

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर द्वारा केन्द्रीय जेल,  सागर में निरूद्ध बंदियों से संबंधित होकर नियुक्त कुल 14 पैनल अधिवक्तागण द्वारा निरूद्ध बंदियों को उनके प्रकरण की यथास्थिति से अवगत कराया गया और कुल 175 बंदियों को विधिक सलाह तथा आवश्यक विधिक सहायता भी प्रदान की गई। इसी अनुक्रम में, पैनल अधिवक्तागण एवं मेडीकल टीम के सहयोग हेतु कुल 08 पैरालीगल वालेंटियर्स (3 महिला और 5 पुरूष) की टीम भी गठित की गई, जिन्होंने शिविर के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये सकारात्मक सहयोग प्रदान किया ।
केन्द्रीय जेल परिसर, सागर में कार्यक्रम का संचालन अष्टकोण अधिकारी सह सहायक जेलर, श्री नरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा के संदर्भ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा जानकारी दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री के.पी. सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया उन्होंने  निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी सद्भावना व्यक्त की ग्ई और आह्वान  किया गया कि, सभी बंदी इस अवसर का लाभ उठाकर मेडीकल टीम के समक्ष उपस्थित होकर
अपना विशेष परीक्षण करायें ताकि अन्य मेडीकल परीक्षणों के अतिरिक्त वर्तमान में फैल रहे कोरोना वायरस से भी सभी को सुरक्षा प्रदान की जा सके कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विवेक पाठक और जिला रजिस्ट्र्ार श्री सिराज अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ पश्चात कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जेलर श्री संतोष सोलंकी द्वारा किया गया ।           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive