कर्रापुर में पानी की टँकी भरभराकर गिरी ,तीन घायल,बड़ा हादसा टला
सागर। सागर जिले के कर्रापुर ग्राम मेंपानी से भरी टँकी भरभराकर ढह गई। इसमे तीन लोग घायल हो गए । जिनको इलाज के लिए जिला असप्तताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक एक बड़ा हादसा टल गया। यदि टँकी आसपास बने मकानों पर गिरती तो खतरनाक साबित होती । मैदान की तरफ गिरी। इस टँकी को दो साल पहले कमजोर मानते हुए गिराने की बात भी सामने आई थी। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इसका उपयोग पेयजल व्यवस्था में किया जा रहा था। इससे गांव में पानी सप्लाई होता था।
कर्रापुर निवासी ब्रजेन्द्र अहिरवार ने बताया कि आज सुबह पानी से भरी टँकी गिरी। करीब 35 साल पुरानी है। टँकी को गिराने के आदेश 2017 में कर दिए थे प्रशासन ने पहले ही ग्राम पंचायत मे आई टीम ने टकी को हटाने का प्रस्ताव भेजा था ।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार परसोरिया कुलदीप सिंह ,पीएचई के अधिकारी और बहेरिया थाना पुलिस बल आदि पहुच गए। इसमे घायलजयंती रैकवार , मुकेश अहिरबार और एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि मौके का मुयायना किया है । एक बड़ी घटना टल गई। कारणों की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें