कोरोना वायरस: "हम है इंसान" टीम सार्वजनिक स्थानों ने किया सेनेटाइज
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से सहमी हैैई। वही सागर शहर के युवाओं की टीम "हम हैं इंसान" ने आंगे आकर अपना शहर अपनी जिम्मेदारी को समझकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकारी और प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में सेनेटाइजर का झिड़काव कर साफ सफाई की, टीम ने ना सिर्फ बस स्टैंड परिसर बल्कि बस स्टैंड की सभी बसों के अंदर भी सेनेटाइजर का झिड़काव किया और यात्रियों ,बस ड्राइवरो, बस संचालको को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताकर जागरूकता अभियान भी चलाया। टीम के सदस्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम जनता कर्फ्यू के फैसले का स्वागत करती है, इसी कारण रविवार को किए जाने वाला कार्य , इस बार शनिवार को कर रही है। बस स्टैंड को अंदर बाहर से केमिकल के छिड़काव कर सैनिटाइज़ड़ कर दिया है, जिससे कोरोना वायरस के कीटाणु जन्म नहीं ले पाएंगे एवं बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों को "जनता कर्फ्यू" का महत्व भी समझाया है, जिससे शहरवासी कल ज़्यादा से ज़्यादा इसका सपोर्ट करें। टीम ने राष्ट्र के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए राष्ट्रगान कर अभियान को बिराम दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें