Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अभियोजन कार्यालय एवं विटनेस हेल्प डेस्क को किया गया सेनेटाईज

अभियोजन कार्यालय एवं विटनेस हेल्प डेस्क को किया गया सेनेटाईज
सागर। उप-संचालक अभियेाजन सागर में कार्यलय एवं समस्त स्टाफ को अल्कोहाॅलिक हेंड सेनेटाईजर से सेनेटाइज किया गया। विटनेस हेल्प डेस्क विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त सावधानियों का आवष्यक रूप से प्रषिक्षण दिया गया। विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा, आवष्यक रूप से अल्कोहाॅलिक हेंड सेनेटाईजर पीड़ित/गवाहों के उपयोग हेतु रखें गए। विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों को अल्कोहाॅलिक हेंड सेनेटाईजर से सेनेटाइज किया गया तथा विटनेस हेल्प डेस्क रूम को भी को सेनेटाइज किया गया। जिला अभियोजन कार्यालय एवं डीपीओ लोकायुक्त कार्यालय में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु अल्कोहाॅलिक हेंड सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी। कार्यालय द्वारा निर्देष जारी किए गए कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क का उपयोंग आवष्यक रूप से करें तथा छींकतें एवं खासते समय रूमाल/नेपकिन का उपयोंग आवष्यक रूप से करें। अभियोजन कार्यालय में स्कूटनी एवं अन्य कार्य हेतु आने वाले पुलिस कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अल्कोहाॅलिक हेंड सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी।
 

  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive