Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा विधायक दल की वैठक आज शाम को,शिवराज सिंह हो सकते है सीएम

भाजपा विधायक दल की वैठक आज शाम को,शिवराज सिंह हो सकते है सीएम

भोपाल । कोरोना वायरस के असर के बीच राजनीतिक घमासान एमपी में चल रहा है । आज शाम को इनपर विराम लगने की सम्भावना है ।भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक आज  शाम को 6 बजे होगी। भाजपा कार्यालय में होगी । सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम शिव राज सिंह चौहान के नाम पर पार्टी  हाईकमान सहमत हो गया है। आज राजभवन में शाम 7 बजे शपथ होगी। यहां तैयारियां जारी है । कोरोना के असर के चलते  धान  रखा जा रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive