विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया ने की एक एक माह का वेतन देने की घोषणा ,मुख्यमंत्री राहत कोष में

विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रदीप लारिया ने की  एक एक माह का वेतन  देने की घोषणा,मुख्यमंत्री राहत कोष में
सागर  । कोरोना वायरस जैसी आपदा के चलते अब लोगो ने दान और इससे बचाव के संसाधनों जैसे मास्क सेने टाईजर ,खाने पीने की वस्तुएं आदि  वितरित करना शुरू कर दी है। यह एक अच्छी पहल सामने आई है ।सागर जिले के दो विधायको ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। 
 सागर के विधायक  शैलेंद्र जैन  और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आव्हान पर एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है । 

पढ़े सागर में क्या क्या निःर्देश दिए है लॉक डाऊन में प्रशासन,नीचे क्लिक करे

विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि मेव अपने एक महीने का वेतन कोरोना के संकट से लड़ने के लिए  मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।  साथ ही व्यक्तिगत रूप से सेनेटाइजर मास्क ग्लब्ज इत्यादि आवश्यक चीजे भी लोगों को मुहैया कराई जाएंगी।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि यह संकट की घड़ी है। हम घर मे रहकर अपना बचाव कर सकते है । वही दान और सविधाओं को मुहैया कराकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग कर सकते है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive