Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार सम्भाला
भोपाल।सागर के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है । बीते रविवार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर डॉ आनंद अहिरवार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष एवं जिला होशंगाबाद से प्रदीप अहिरवार एवं छिंदवाड़ा से श्री गुरु शरण खरे को आयोग में सदस्य मनोनीत किया है। मनोनयन के पश्चात तीनों सदस्यों ने कल दोपहर अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर डॉ आनंद अहिरवार ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा ने निभाने का प्रयास करूंगा। अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अनुसूचित जाति के हित में काम करने की बात कही उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में आयोग को जो शक्तियां दी है उनका प्रयोग कर हमें अनुसूचित जाती के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। आयोग से संबंधित सभी कार्य तय सीमा में हो सकें यह सुनिश्चित करना है।
पदभार ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, एआईसीसी प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह ठाकुर मुहासा, कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, कांग्रेस प्रवक्ता विनय सिंह राजपूत, रामप्रताप सिंह, राम पांडे, दुर्गेश पटेल, उत्तमराव तायडे, युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे, अरविंद मिश्रा, राजू पामाखेड़ी, नरेश राय,  हेमंत नरवरिया, विश्राम सहपुरिया, संतोष परिहार, आचरण मेहर, नारायण राठौर, अमृत लाल जाटव, जितेंद्र अहिरवार, दीपक मेहर, डॉ देवेन्द्र सूर्यवंशी, राजेश अहिरवार, ओ. पी. वर्मा,  शहीद भाई, हमीम उद्धीन, सुरेंश कुमार अहिरवार, रामसिंह अहिरवार, आदि उपस्थित रहें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive