Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्राचार्य जेल में और उच्च शिक्षा विभाग ने कर दिया ट्रांसफर

प्राचार्य जेल में और उच्च शिक्षा विभाग ने कर दिया ट्रांसफर
छतरपुर । तवादले में की एक और तस्वीर सामने आई है । जिसमे एक प्राचार्य को सजा होने पर जेल भेजा गया। उधर  दूसरे दिन भोपाल मे  उच्च शिक्षा विभाग ट्रांसफर हो गया।  छत्तरपुर जिले के  नोगाव के शासकीय नवीन कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ नवरतन प्रकाश निरंजन को उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर छेड़छाड़ के मामले में अदालत ने 16 साल की कठोर कैद की सजा के साथ 2 लाख के  जुर्माने  की सजा सुनाई और जेल भेज दिया गया।  राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ निरंजन को छह मॉर्च को सजा सुनाई गई थी। 
उधर  उच्च शिक्षा विभाग  भोपाल ने प्रशासकीय आधार पर प्राचार्य,प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों की तवादला सूची  7 मार्च  की शाम को जारी की । इस सूची  में प्राचार्य एन पी निरंजन को शासकीय कालेज नौगांव से राजा हरपाल सिंह  महाविद्यालय हरपालपुर ट्रांसफर   कर गया। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive