Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद ट्राफी के रोमांचित मैच में शुक्रवारी इलेवन की टीम फाइनल की विजेता

सांसद ट्राफी के रोमांचित मैच में शुक्रवारी इलेवन की टीम फाइनल की विजेता
 सागर। सागर  सांसद  राज बहादुर सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्रॉफी 2020 का मैच शुक्रवारी इलेवन एवं यंग स्टार इलेवन के बीच खेला गया। रोमांचक मैच का फैसला मैच की अंतिम बॉल पर हुआ जिसमें शुक्रवारी इलेवन ने यंग स्टार मकरोनिया को 2 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज के मैच में कोई टीम नहीं जीती बल्कि क्रिकेट की जीत हुई है । इतना रोमांचित मैच देखकर मुझे अंतरराष्ट्रीय मैच का आभास हो रहा है । दोनों टीमों ने खिलाड़ी भावना से मैच खेला है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद ट्रॉफी के माध्यम से सांसद राजबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को अवसर देने का काम किया । भूपेंद्र सिंह जब सांसद थे तब उन्होंने सांसद ट्राफी की शुरुआत की थी, उसी परंपरा को राजबहादुर सिंह आगे बढ़ाया है ।
 सांसद राजबहादुर सिंह ने  कहा कि आज रोमांचित मैच में हमने देखा कि किस तरह दबाव में आकर टीम अंतिम क्षणों में मैच को जीत भी सकती है, और हार भी सकती है । उन्होंने कहा कि भविष्य में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के टूर्नामेंट सागर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे  । सागर के नगर निगम स्टेडियम की एक अच्छे खेल ग्राउंड के रूप में विकसित करने का प्रयास रहेगा,ताकि खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सुविधाएं मिल सकें ।
 मैच में शुक्रवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 83 रन बनाकर आउट हो गए तो यंग स्टार मकरोनिया की टीम 20 ओवर में 80 रन ही बना सकी। मैच के मैन आफ द मैच शुभम(चीनू) शुक्रवार इलेवन को प्रदान किया गया । शुभम जीनू ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीता ।  बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अविनाश बाल्मीकि को दिया गया उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 108 रन बनाए । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलईडी टीवी राहुल यादव को दिया गया । उन्होंने 105 रन बनाए और 11 विकेट प्राप्त किए । आयोजन समिति द्वारा उप विजेता टीम यंग स्टार मकरोनिया को 15000 की राशि एवं रनिंग प्रदान की । वहीं ट्राफी की विजेता रही शुक्रवारी इलेवन को 21000 एवं रनिंग ट्राफी प्रदान की गई ।
 समापन समारोह का संचालन राजेश सैनी एवं आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में कुरवाई विधायक हरि सप्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव मिश्र, राजेश सैनी, कपिल मलैया, वीरेंद्र पटेल, अनिल नैनधरा, संतोष दुबे, नीकेष गुप्ता, सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, शैलेश केशरवानी, रविंद्र सिंह गौर,आदेश जैन, अनिल तिवारी, अनुराग प्यासी, हरीश ठाकुर प्रदीप पाठक, वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, डॉक्टर ओपी शिल्पी, मनीष चौबे, वीरेंद्र सिंह राजपूत, राजाराम सैनी, देवराज चन्नी, पप्पू श्रीवास्तव, डॉ अंशुल सिंह, सचिन दुबे, गुड्डन शुक्ला, विकास बेलापुरकर, प्रदीप दुबे, सोमेश जड़िया, गंगाराम अहिरवार, सुरेश जाट, जगन्नाथ गुरैया एवं सोनू सोनी छायाकार आदि की उपस्थिति रही ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive