Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वो काटा होय..उडती पंतग..कटता वक्त.. .लॉक डाऊन में

वो काटा होय..उडती पंतग..कटता वक्त.. .लॉक डाऊन में

सागर। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाऊन है। घर मे रहने की सख्त हिदायतों के चलते  घर मे लोगो का खासतौर से  नई पीढ़ी का समय काटना मुश्किल हो रहा है । ऐसे मेंसमय बिताने में मोबाइल टीवी के अलावा पतंग बाजी भी खूब हो रही है । लोग नए नए तरीके समय बिताने के खोजते रहते है। ऐसे में पंतग जरूर आसमान में जमकर गोते लगा रही है ।

पढ़े : होम क्वारेंटाइन का नही किया पालन,सील मिटाकर घूम रहा था, कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कार्यवाई के दिये आदेश


लाक डाऊन के चलते अरसे बाद घरों में रह रहे लोग। अब छतों पर भी इकठ्ठा हो जाते है । 
लोग छतों पर शाम को निकल आते है और पतंगबाजी का आनन्द ले रहे है। बीचबीच में वो काटा होय....। की आवाजें भी लगती रहती है। इनमे महिलाये ,बच्चे सभी शामिल है।  लेकिन इसमे शोसल डिस्टेंस के नियमो का पालन नही हो रहा है। तो बिना मास्क के लगाए जमकर पंतग उड़ाने और वो काटा होय...चिल्लाने में लगे रहते है। पंतग कटने पर लॉक डाऊन को धता बताते हुए सड़को पर भी पंतग पकड़ते है । कई बार पुलिस भी इनकी मदद कर देती  है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive