सिंधिया और मंत्री गोविन्द राजपूत का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस मे छीनाझपटी ,एक कार्यकर्ता झुलसा
सागर । ज्योतिरादित्य सिंन्धिया के भाजपा में शामिल होने और उनकेसमर्थके मंत्रियो और विधायको के खिलाफ कांग्रेस अब लामबंद होकर इनका विरोध करने पर उतर आई है ।
सागर में जिले की काँग्रेस की एक अहम बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। कार्यकारिअध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी के नेतृत्व में । इसके बाद सभी लोग सेवादल काँग्रेस द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में पहुचे। जब कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सिंन्धिया और गोविंद राजपूत के पुतले लेकर आ रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की। पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर छीना झपटी हुई। किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जलते हुए पुतले को फेंका। जिसमे सेवादल का एक पदाधिकारी मनोज पवार झुलस गया। जिसको पुलिस वाहन में इलाज के लिए भर्ती कराया।
इस दौरान सिंधिया और राजपूत के खिलाफ जमकर नारेबाजी चलती रही । कांग्रेसियों ने पुलिस की निंदा भी की।यूथ ब्रिगेड सेवादल के शहर अध्यक्ष जावेद राईन ने मोतीनगर चौराहे पर पुतला दहन किया ।
शहर सेवादल अध्य्क्ष सिंटू कटारे ने कहा कांग्रेस छोड़ भाजपा में गये नेताओं को जनता सही समय पर सबक सिखाएगी। सेवा दल के पूर्व युवा अध्य्क्ष कार्यकर्ता मनोज पवार पुतला दहन के दौरान झुलस गए सभी कांग्रेसियों ने उन्हें बचाया । पुतला दहन में प्रमुख रूप सेकार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी, सुरेंद्र सुहाने, रफीक गनी, पप्पू गुप्ता ,रामकुमार पचौरी, मुन्ना चौबे ,मुकुल पुरोहित , कमलेश साहू (रहली) संजय ब्रजपुरिया ,राजेश उपाध्याय ,मोनी की शेरवानी, अवधेश तोमर ,मोंटी यादव ,अशरफ खान ,सुरेंद्र चौबे ,शालू सेंगर ,अक्षय दुबे ,देशराज यादव ,ब्रजेन्द्र नगरिया, राहुल चौबे ,बाबा राजोरिया ,निखिल चौकसे ,नैतिक चौधरी, रोहित चौधरी, नरेंद्र मिश्रा ,अंकित जैन, आदिल राईन,शुभम उपाध्याय ,बन्टी पंथी ,मिथुन घारू , मोहित वाल्मिकी ,कन्नू कोरी, अंकित मिश्रा ,नरेंद्र कौशिक ,अमित मिश्रा, नितेश साहू, गोलू घोषी ,अमित शुक्ला, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, प्रदीप जैन, सुधीर जैन ,पवन केसरवानी,शुभम पटेल एवं मोहित बाल्मीकि ,रवि सोनी ,राजीव राठौर ,ओमप्रकाश पांडे ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें