Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आंगनवाड़ी केंद्रों में शाकाहार भोजन वितरित करने सीएम से मिले कांग्रेसी

आंगनवाड़ी केंद्रों में शाकाहार भोजन वितरित करने सीएम से मिले कांग्रेसी
सागर।आंगनबाड़ी केंद्रों मैं दिए जाने वाले पोषण आहार को लेकर प्रतिनिधि मंडल के साथ  सागर विधानसभा चुनाव  के प्रत्याशी श्री नेवी जैन ने आचार्या विध्या सागर जी के मंशा अनूरूप आगनबाड़ी में  शाकाहार भोजन के पक्ष में प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ जी से मुलाकात कीऔर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित किए जाने वाले पोषण आहार के संबंध में विस्तार से चर्चा की।  इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शाकाहार के पक्ष में हूं कुछ आदिवासी अंचल में जरूर कुछ अन्य सामग्री वितरण की सूचनाएं प्रकाशित की गई हैं लेकिन मैं आचार्या विध्यासागर जी महाराज की मंशा का आदर करता हूँ ।  स्वयं सदैव शाकाहार का पक्षधर रहा हूं उन्होंने कहा शाकाहार ही एकमात्र पौष्टिक आहार है जिसे समूचे  मध्य प्रदेश की जनता को भी स्वीकार करना चाहीए| उन्होंने नेवी जैन की प्रशंसा की और कहा कि आपने इस सवाल को मेरे संज्ञान में लाया है जल्दी ही इस पर निर्णय किया जाएगा सागर के समूचे विकास को लेकर भी नेवी जैन  ने विस्तार से चर्चा की और कहा कि आप अधिकारियों को निर्देश दें कि आपके आगमन पर जो विकास कार्यों की योजनाएं तैयार की गई थी उन पर शीघ्र ही अमल हो पूरे प्रदेश की जनता में कमलनाथ सरकार के किए गए कार्यों, जैसे किसान कर्ज माफी, बिजली बिल मे भारी कमी, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाई जाने एवं गरीबों को आवास दिए जाने जैसी सौ बातों को लेकर जनता में प्रदेश की कमलनाथ सरकार का विश्वास बढ़ा है |प्रतिनिधिमंडल में श्री अशोक श्रीवास्तव, राम कुमार, पचौरी प्रदीप पांडे, सुल्तान कुरेशी सहित कई लोग शामिल थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive