Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एटीएम में ब्लास्ट कर लूटे छह लाख रुपये , जले-फटे नोट भी मिले

 एटीएम में ब्लास्ट कर लूटे  छह लाख रुपये , जले-फटे नोट भी मिले

दमोह । दमोह जिले के  पटेरा थाने के  ग्राम देवडोगरा में एक SBI के एटीएम में  शुक्रवार की रात को ब्लास्ट कर अज्ञात चोरो ने  5 लाख 96 हजार लूट लिए। मौके पर 500 के नोट जली फटी हालत में  एटीएम के पास मिले। बम डिस्पोजल,एफएसल,डॉग स्काट टीम पटेरा  जांच कर रही है।  घटनास्थल पर दमोह एस पी हेमंत चौहान एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल एसडीओपी पथरिया केबी उपाध्याय हटा एसडीओपी सविता उपाध्याय एफएसएल एक्सपर्ट किरण सिंह एसबीआई के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस घटना में  बूथ के परखच्चे उड़ गए।
दमोह एस पी हेमंत चौहान ने बताया कि इस तरह की घटनाएं आसपास हुई है । किसी गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है । पुलिस ने अज्ञात शोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
सागर सम्भाग में तेजी से एटीएम लूटने की घटनाएं बढ़ी है । पिछले दिनों बांदरी में एक गिरोह ने एटीएम को लूटा था। हरियाणा का गिरोह निकला था। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive