Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमलनाथ सरकार में आयोगों में नियुक्तियां, शोभा ओझा ,अभय तिवारी,आनन्द अहिरवार और प्रो आलोक चंसोरिया बनाये गए आयोग के अध्यक्ष

कमलनाथ सरकार में आयोगों में नियुक्तियां, शोभा ओझा ,अभय तिवारी,आनन्द अहिरवार और प्रो आलोक चंसोरिया बनाये गए आयोग के अध्यक्ष

भोपाल । कमलनाथ सरकार पर छाए संकटो के बीच आयोगों में तेजी से राजनीतिक नियुक्तियों का दौर  चल रहा है । वही कई संस्थानों में कार्यकाल बढ़ाये गए है । सीएम कमलनाथ ने 
पूर्व सांसद आनंद अहिरवार  अनुसूचित जाति आयोग तथा प्रोफेसर आलोक चंसोरिया निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन , मीडिया विभाग की अध्यक्ष  शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष,आई टी सेल के अभय तिवारी को युवा कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
सागर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग में चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जबलपुर के हवाबाग महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ आलोक चंसोरिया को निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के पूर्णकालिक चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य शासन द्वारा की गई इस नियुक्ति के द्वारा उनका कार्यकाल 5 वर्ष का रहेगा। 
श्रीमती शोभा ओझा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
राज्य शासन ने राज्य महिला आयोग में श्रीमती शोभा ओझा को अध्यक्ष नियुक्त किया  है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश में उक्त नियुक्ति करते हुए उन्हें आगामी 03 साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभय तिवारी बने मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष
राज्य शासन द्वारा श्री अभय तिवारी को मध्यप्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष अथवा आगामी आदेश, जो भी पहले हो, के लिये की गई है । अभय तिवारी कांग्रेस की आईटी सेल के प्रमुख है।
डॉ. प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि में एक वर्ष की वृद्धि
भोपाल ।राज्य शासन ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में संचालक डॉ. प्रतिमा यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि में एक वर्ष की वृद्धि की है। डॉ. यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि 19 मार्च, 2020 को समाप्त हो रही थी। अब डॉ. यादव 20 मार्च, 2021 तक संचालक के पद पर बनी रहेंगी
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive