Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निकले पैदल ,आमजन को दी समझाइश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  निकले पैदल ,आमजन को दी समझाइश
सागर। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन सजग एवं जागरूक है कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक पुलिस अधीक्षक अमित  सांघी के साथ सिविल लाइन चौराहा गोर मूर्ति कटरा मस्जिद राधा चौराहा तक  पैदल भ्रमण किया एवं सड़क पर घूम रहे लोगों को समझाइश दी श्रीमती मैथिल ने पैदल भ्रमण के दौरान सभी से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान सभी आमजन घर पर ही रहे बाहर ना निकले उन्होंने अपील की की यह समय अत्यंत जागरूकता एवं सजग रहने का है  आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि घरों में रहकर जागरूकता का परिचय दें एवं कोरोना वायरस को रोकने में मदद करें पैदल परमार के दौरान नगर दंडाधिकारी पवन बारिया एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive