Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना सागर बस स्टैंड /लाखा बंजारा पार्क,हम है इंसान ग्रुप ने फिर की सफाई

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना सागर बस स्टैंड /लाखा बंजारा पार्क,हम है इंसान ग्रुप ने फिर की सफाई

सागर ।सागर शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील तो विगत कई वर्षो से नगर की घटिया राजनीति और अफसरशाही की बजह से जीर्णोद्धार का इंतजार कर ही रही है, वही दूसरी ओर लाखा बंजारा पार्क और मुख्य बस स्टैंड की हालत भी वत से वत्तर चुकी है, यहाँ आये दिन शराबी बैठकर शराबखोरी करते है और शराब पीकर शराब की बोतले पानी पाउच और अन्य गन्दगी पार्क में ही फेंक कर चले जाते है ,शराबियों और असमाजिक गतिविधियो के कारण यहाँ आम-जनमानस का पार्क में आना लगभग बन्द हो चुका है और पार्क की बेंचे भी पूरी तरह से बेकार होकर टूट चुकी है और गन्दगी,पॉलीथिन से पार्क परिसर पटा पड़ा है,बस स्टैंड के अंदर आवारा पशुओं ने डेरा डाल रखा है, विज्ञापन पोस्टरों ने दीवारों को गंदा कर रखा है, जिससे यात्री जनों को काफी असुविधा होती है। बिगत 6 माह पहले युवाओं के एक संगठन " हम है इंसान" ग्रुप द्वारा पार्क का रंगरोगन और पार्क में मरम्मत का कार्य स्वयं के खर्च पर किया गया था। इस अभियान के बाद से आमजनता को लगा था की अब इस पार्क के कायाकल्प और निगरानी के लिए नगर प्रशासन की ओर से इस पर कार्य किया जाएगा गौरतलब है की कुछ समय पहले निगरानी समिति द्वारा 20 लाख की राशि निगम को स्वीकृत किये थे परन्तु आज तक निगम द्वारा टेंडर जारी नही किये गए है और आज 6 माह बीतने के बाद भी बस स्टैंड पर जिम्मेदारो की नजर नही गई है। तब प्रशासन की उपेक्षा को देखते हुए आज फिर हम है इंसान ग्रुप के सदस्यों द्वारा लाखा बंजारा पार्क की सफाई की गई जिसमे युवाओं ने पार्क में फैली शराब की बोतलों को और गन्दगी को साफ किया। ग्रुप के  शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि बस स्टैंड शहर का आइना होता है और स्वच्छता की दृष्टि से अपना बस स्टैंड का बेहद बुरा हाल है। 5 माह पहले जिम्मेदारी अधिकारियों लिखत ज्ञापन के माध्यम से हमारी टीम ने सुझाव दिए थे परंतु आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। निगम प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए। कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए भी स्वच्छता का होना अति आवश्यक है। आम जन से अपील है कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive