लाकडाउन सेवादल काँग्रेस ने बांटा असहायों को राशन
सागर। लॉक डाउन के मद्देनजर, रोज कमाने खाने वाले लोग, जिन के पास राशन कार्ड पर्ची या राशन कार्ड उपलब्ध नही है या किसी अन्य कारणों से राशन व्यवस्था नही हो पा रही है, उनके लिये राशन उपलब्ध कराने सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेवी जैन ने जरूरतमंद लोगों को अपनी ओर से घर-घर राशन उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है , जिसके तहत आज सागर शहर के नरयावली नाका वार्ड, और मोहन नगर वार्ड में सेवादल शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने, वही छत्रसाल नगर अम्बेडकर वार्ड में पुष्पेंद्र सिंह राजपूत (रानू ठाकुर) ने, मोमिनपुरा भगवानगंज में रशीद राइन एव साजिद राइन ने, कांच मंदिर वविवेकानंद वार्ड में बिली रजक ने , राशन घर घर पोहचकर लोगो की मदद की तो खाली पेट लोगो ने राशन पाकर उन्हें खूब धन्यवाद सहित आशीर्वाद दिया। इस पर नेवी जैन ने कहा हमारा बी.एस. जैन परिवार 4 पीढ़ियों से सागर जिले की जनता की सेवा करता आ रहा है, और ईस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जब भी मेरी आव्यशकता होगी में सागर वासियों के सेवा में तत्पर उपस्तित रहूँगा।जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी द्वारा शहर के नरयावली नाका वार्ड,भगतसिंह वार्ड और मोहननगर वार्ड के अत्यंत निसहाय और कमजोर वर्ग के परिवारों को राशन की व्यवस्था करायी गयी जिनमे दो परिवार ऐसे मिले जो जिला उन्नाव और दमोह के पास के एक गांव के है उनकी भी राशन की व्यवस्था करायी गयी
राशन ( दाल, आटा) के इतंजाम मे भाई नेवी जैन का विशेष सहयोग रहा ।सेवादल अध्यक्ष द्वारा दूध और बिस्किट का भी वितरण किया गया ।जिसमें राहुल व्यास,आदित्य पटेरिया, नवीन यादव,अंकुर यादव, शैलेन्द्र नामदेव सहित सेवादल परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें