Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर सम्भाग से पलायन हुए लोगो की वापसी पर उनको आईसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है : कमिश्नर अजय गंगवार

सागर सम्भाग से पलायन हुए लोगो की वापसी पर उनको आईसोलेट और सुरक्षित किया जा रहा है : कमिश्नर अजय गंगवार

 सागर। सागर  सम्भाग के कमिश्नर श्री अजय गंगवार ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने पूरी तैयारी है। सम्भाग के सभी छह जिलों सागर ,टीकमगढ़,पन्ना,छत्तरपुर ,निवाड़ी और दमोह  में कोरोना वायरस से निपटने सम्बन्धी तैयारियों और निर्देशो का पालन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में आईशोलेशन वार्ड बनाये गए है । 
सम्भाग की सीमाएं उत्तरप्रदेश से  लगी हुई है। इसके साथ ही  पलायन करके वापिस लौट रहे है । ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन उनको आईसोलेट करने  और खाने पीने का इंतजाम करने के निःर्देश  दिये है । उनको  सुरक्षित स्थानों पर भेजा और रखा जा रहा है ।

पढ़े: आठ माह की बच्ची की हुई तबियत खराब, डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल



कमिश्नर श्री गंगवार ने  नागरिकों से घर पर रहने की अपील की है । उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन के नियमो का पालन करे। उनकी जरूरतों को प्रशासन पूरा करने में मदद कर रहा है। वही यदि कोई बाहर से आया व्यक्ति है तो उसकी सूचना प्रशासन को देने  की अपील की है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive