Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भूखीप्यासी महिला को सेनेटराइज व कराया भोजन , पुलिसकर्मीयो की मदद से सुरक्षित कराया,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने

भूखीप्यासी महिला को सेनेटराइज व कराया भोजन , पुलिसकर्मीयो की  मदद से सुरक्षित कराया,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
सागर।कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप व लॉक डाउन के चलते मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने  मानवता और जनसेवा का संदेश देते हुए एक भूखी- प्यासी महिला को सेनेटराइज कर भोजन पानी कराया। शनिवार की दोपहर भगवानगंज वार्ड स्थित श्री चौधरी के निवास के समीप एक महिला के बैठे होने की सूचना लगने पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने स्वयं जाकर महिला से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त महिला  भूखी है जिसपर श्री चौधरी ने उक्त महिला को पहले सेनेटराइज कराया और भोजन पानी कराया।तथा 108 व महिला पुलिसकर्मीयो की मदद से सुरक्षित कराया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive