Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत निरंकारी मिशन का सत्संग समागम आयोजित

संत निरंकारी मिशन का सत्संग समागम आयोजित
संत निरंकारी मिशन द्वारा आज विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन खुरई रोड स्थित   नव निर्माणाधीन भवन पर किया गया । जिसमें उज्जैन जोन के जोनल इंचार्ज  मनोहर वादवानी जी का आगमन हुआ  उनके सानिध्य में यह कार्यक्रम रखा है ।इसमें निरंकारी मिशन से जुड़े साहित्य की भी स्टाल लगाए गए की भी स्टाल लगाए गए जोड़ों की व्यवस्था प्याऊ की व्यवस्था लंगर की व्यवस्था सारी व्यवस्थाएं की गई हैं ।पार्किंग से लेकर जवान सेवादल के जवान कई जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।इसमें ग्राम रैली जुड़ा गढ़ाकोटा बंडा खुरई बीना विदिशा कई जगह के संतों ने समागम का आनंद प्राप्त किया ।
बीना से पधारे अर्जुन सिंह नाहर जी ने अपने भाव व्यक्त किए इनके बाद खुरई से पधारे नारायण कुशवाहा जी , बहन हर्षा जी ने एवं कई संतों ने गीतों द्वारा अपने भाव अपने गुरु के प्रति   रखें बिना गुरु के ज्ञान न उपजे ज्ञान बिना नहीं दिखता ध्यान बिना गुरु किए हुए ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती।अंत में आभार सागर संयोजक श्री नारायण दास निरंकारी जी ने बाहर से पधारे स्वागत किया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive