Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमिश्नर ने लिया कोरोना आपदा नियंत्रण का जायजा,मानसिक विक्षिप्तों की व्यवस्था के निःर्देश

कमिश्नर ने लिया कोरोना आपदा नियंत्रण का जायजा,मानसिक विक्षिप्तों की व्यवस्था के निःर्देश

सागर। सागर कमिश्नर एवं नगर निगम प्रकाशक श्री अजय सिंह गंगवार ने मंगलवार को प्रशासन द्वारा किए जा रहे कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए उपायों का जायजा लिया । इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर  रामप्रकाश अहिरवार,  सिटी मजिस्ट्रेट,  पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणव कमल खरे सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । कमिश्नर श्री गंगवाल ने मंगलवार को सिविल लाइन रेलवे स्टेशन,  सदर, भगवान गंज,  मोती नगर चौराहा,  बड़ा बाजार, तीन बत्ती,  कटरा बाजार,  नमक मंडी  परकोटा बस स्टैंड,  बीड़ी अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड एवं तहसील आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 
पढ़े: कोरोना ने भेद को भुला कर एक ही वर्ग दे दिया "इंसानियत" @ होमेंद्र देशमुख

कमिश्नर एवं नगर निगम के प्रशासक श्री गंगवाल ने नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रसाद अहिरवार को निर्देश दिए शहर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं दवा का छिड़काव निरंतर कराते रहें ।उन्होंने समस्त कर्मचारियों से सुरक्षित होकर जिसमें प्रमुख रूप से  मास्क, गुलब्स एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे । उन्होंने समस्त लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें एवं अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें । उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीब निर्धन लोगों से व्यवस्था  की जानकारी ली ।उन्होंने भगवान गंज में निरीक्षण के दौरान मिले मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए । मोती नगर चौराहे पर शहर में प्रवेश करने वाली समस्त गाड़ियों को सेनीटाइज करने के भी निर्देश दिए ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive