Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर संभाग के पत्रकारों की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

सागर संभाग के पत्रकारों की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्न
सागर । सागर संभाग की क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति की बैठक होटल वरदान के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक संभाग के जिलां से विभिन्न समाचार पत्रों से अधिमान्यता के लिये आवेदन करने वाले पत्रकारों के आवेदनों पर विचार किया गया। समिति ने सर्वसम्मिति से पात्र पाये जाने वाले पत्रकारों को अधिमान्यता दिये जाने की निर्णय लिया।
इस अवसर समिति के सदस्य श्री सिद्वगोपाल तिवारी, दैनिक सागर सरोज सागर, श्री बसन्त सेन दैनिक नवदुनिया,  मनीष मिश्रा, दैनिक भास्कर,  नरेन्द्र बजाज दैनिक हरिभूमि,  धीरज चतुर्वेदी,  विनोद आर्य,  शषिकांत ढिमोले,  पृथ्वीसिंह, श राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं डा. योगेष दत्त तिवारी  सहित समिति के सचिव  यषबंत बरारे मौजूद थे।                             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive