Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुनि प्रमाण सागर महाराज का खुरई से लुहारी के लिए हुआ गमन

मुनि प्रमाण सागर महाराज का खुरई से लुहारी के लिए हुआ गमन

#रविवार 15 मार्च को लुहारी में सुबह होगी भव्य आगवानी
सागर। ग्रामों के मन्दिरों के प्रति जुड़ाव बढ़ाने और  अपनी ग्राम मंदिरों के संरक्षण  की मुहिम में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का आशीर्वाद मिल रहा है। ग्रामो के मंदिरों को बचाने के लिए कार्यरत *ग्राम पूजन पुण्य दल* मुनि श्री के आशीर्वाद से लुहारी नन्ही देवरी सहित अन्य ग्राम मंदिरों के रखरखाव के लिए कार्य कर रहा है। मुनि श्री लुहारी से ग्राम मंदिरों को बचाने की रूपरेखा का उदघोष करेंगे। करिश्माई व्यक्तित्व और ओजस्वी प्रखर वक्ता मुनि प्रमाण शंका समाधान के जनक है और गुणायतन प्रणेता हैं। मुनि श्री का लुहारी जैसे वेहद छोटे ग्राम में प्रवास को जैन समाज मे एक नई दिशा के रूप में लिया जा रहा है। संभावना है कि मुनि श्री का लुहारी में प्रवास बढ़ सकता है। मुनि श्री 22 साल पहले बुंदेलखंड की धरा पर पधारे थे। अहिंसा रैलियों और मांस निर्यात बंद कराने के भागीरथी प्रयासों के कारण मुनि श्री की भारत वर्ष में पहचान बनी औऱ आज आचार्य विद्यासागर से प्रभावी शिष्य के रूप में पूरे भारत वर्ष में मुनि श्री के अनुयायी हैं। लुहारी ग्राम में मुनि श्री का रविवारीय विशेष प्रवचन-आहारचर्या-शंका समाधान और रात्रि विश्राम तो तय है ही पर ग्राम पूजन पुण्य दल के संदस्यों के प्रयास मुनि श्री प्रवास को 03 दिवसीय कराने के हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive