Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरकार से बर्खास्त मंत्री पर ट्वीटर अकाउंट पर बरकरार,यही हाल फेसबुक का भी

सरकार से बर्खास्त मंत्री पर ट्वीटर अकाउंट पर बरकरार,यही हाल फेसबुक का भी

#सिंधिया समर्थक मंत्रियो में सिर्फ इमरती देवी 
ट्वीटर रहा संचालित,गोविन्द राजपूत ने रँगपंचमी की बधाई पोस्ट की बिना पद के 

सागर। एमपी में चल रहे सियासी ड्रामे के सोशल मीडिया मे जमकर पोस्टिंग हो रही है । ट इसी बीच कल कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियो प्रधुम्न सिंह तोमर,गोविन्द राजपूत,इमरती देवी,महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चोधरी को बर्खास्त कर दिया गया। इनके मंत्रालयका प्रभार  दूसरे मंत्रियो को दिया जा चुका है । पर इनके निजी और अधिकृत ट्वीटर एकाऊंट पर मंत्री पद बरकरार है ।यही हाल फेसबुक पेज का है । हालांकि पिछले कुछ दिनों से इन  मंत्रियो के ट्वीटर पर लिखापढ़ी बन्द ही रही। सिर्फ इमरती देवी को छोड़कर।
 
नही हुए एकाउंट अपडेट सोशल मीडिया के 

सिंधिया समर्थक मंत्री जिस दिन बेंगलुरु गए उसके बाद से अपडेट कम ही हुए। मंत्रियो ने माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि जरूर दी। अभी इनके ट्वेटर पर राहुल गांधी से लेकर सोनिया,मनमोहन और पंजे के निशान प्रोफाइलों पर बने है ।  मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया के राज्यसभा का नामांकन भरने की पोस्ट रीट्वीट की है । 
गोविन्द राजपूत ने दी बधाई रँगपंचमी की पर पद नही लिखा

ट्वीटर/फेसबुक  पर एक्टिव मंत्री गोविन्द राजपूत ने बर्खास्तगी के बाद पहली पोस्ट रँगपंचमी की बधाई  डाली है । लेकिन इसमे पद का हवाला नही है। फेसबुक पर प्रोफाईल ज्यो की त्यों है। यहां भी रंग पंचमी की बधाई दी गई है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive