Editor: Vinod Arya | 94244 37885

घर मे शादी थी इसलिए हाई कमान ने दी भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को छुट्टी

घर मे शादी थी इसलिएहाईकमान ने दी  भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को छुट्टी  
सागर।राजनेतिक घमासान में एमपी में विधायकों की हालत खराब है । दोनो दलों ने अपने अपने विधायको को शिफ्ट कर दिया है । यदि कोई काम हो तो आना मुश्किल है । ऐसे में 
सागर से तीन बार के विधायक शेलेन्द्र जैन को बड़ी मुश्किलों में घर आने को  मिला। वह भी एक दिन की छुट्टी मिली घर मे शादी समारोह के कारण। गुरुग्राम से सागर आये और परिजनों और पार्टीजनों से मिले। 
भाजपा के सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा की कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए उन्हें पूरा न कर पाने का ही परिणाम है कि यह सरकार अल्पमत में आ गई है।उन्होंने कहा, यह सरकार तो अस्थिर होनी ही थी। इनको सरकार में रहने का कोई अधिकार नही है। फ्लोर टेस्ट कराने पर यह सरकार गिर जाएगी। यह सरकार ट्रांसपर किये जा रही है इनकी हवस आखिर तक जाने का नाम नही ले रही है। परिवार में शादी समारोह में आने की हाईकमान से छुट्टी मांगी थी, शादी में शामिल होकर वापिस चला जाऊंगा। इस मौके पर जगन्नाथ गुरैया,श्रीकांत जैन,प्रासुक जैन आदि ने स्वागत किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive