जनता कर्फ्यू :गिलहरियों के उत्पात ने किया हलकान,बिजली गुल, बिजली विभाग जुटा रहा सुधारने
#कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा खुद कर्मचारियों के साथ मैदान में उतरे ।
सागर। शहर में जब नागरिक अपने घरों में रह कर जनता कर्फ्यू को सफल बना रहे थे । इस दौरान कई इलाकों में बिजली गुल होने से परेशानी बढ़ गई। लोगो के फोन बिजली दफ्तर में पहुचे।
उधर इसको लेकर बिजली कम्पनी के कर्मचारी शहरवासियों को निर्बाध विद्युत प्रदाय के लिए अपनी ड्यूटी पर डटे रहे । शाम 4:00 तक शहर संभाग में बिजली की गड़बड़ी की 97 शिकायतें दर्ज हुईं । जिनमें से 88 का निराकरण किया गया । गिलहरियों की उत्पात के कारण के कारण दिन के 11ः30 बजे शहर के पी.टी.सी. ग्राउण्ड के पास लगे हुए ट्रांसफार्मर का जम्फर जलने से बड़े फाल्ट की शुरुआत हुई ।
कई गिलहरियां मरी
संभवतः कर्फ्यू के दौरान कम आवाजाही और शोर कम होने की वजह से गिलहरियां इस तरह सक्रिय हुईं कि लाइनों में फाल्ट आए । कई गिलहरियां आसपास मृत अवस्था मे भी मिली। हालात यहां तक पहुंचे की नगर संभाग सागर के कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा को स्वयं मैदानी कर्मचारियों के साथ विद्युत सप्लाई बहाल रखने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा। तब जाकर बिजली सुधरी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें