Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल सागर का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शिविर तीन मार्च से

कांग्रेस सेवादल सागर का तीनदिवसीय  प्रशिक्षण शिविर तीन मार्च से 

सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र यादव की मंशा अनुरुप कांग्रेस सेवादल सागर शहर का सहयोगी प्रशिक्षण शिविर 3 से 5 मार्च तक श्री गेढा जी धर्मशाला गुजराती बाजार में आयोजित किया गया है ।

जिला सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सेवादल और काँग्रेस की नीतियों को आमजन तक पहुचाने  के लिए आयोजित किया जा रहा है । इसमे  सेवादल के प्रशिक्षिको द्वारा प्रशिक्षण डीया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसजनों का मार्गदर्शन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि  शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूव॔ अध्यक्ष मध्य जोन के प्रशिक्षण प्रभारी योगेश यादव जी की अध्यक्षता में होगा।  मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी जी हीरासिंह राजपूत जी उपस्थित रहेंगे।  विशेष अतिथि के रुप में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी गण डाॅ संदीप सबलोक विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी मनोज पवार हेमकुमारी पटेल वरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूय॔वंशी भैयन पटेल हरिश्चंद्र सोनवार रेवाराम पटेल रेखा ठाकुर रहेंगे भोपाल द्वारा शिविर स्टाफ़ में शिविराधिपति हाजी मिर्जा नूर बेग साहब ,कार्यनायक अशोक जैन, क्रान्तिकारी मुख्य प्रशिक्षक द्वारका चौधरी हैं। उन्होंने  सभी सीनियर कांग्रेस नेताओं से महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एन एस यू आई और सभी सहयोगी संगठनों से कार्य क्रम मे शामिल होने की अपील जिला सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लाक अध्यक्षों ने जिला पदाधिकारियों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की है कार्य क्रम की शुरुआत ध्वजवंदन काय॔क्रम से  सुबह 11 बजे से होगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive