Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कान में ईयरफोन लगाए साईकिल चालक बाइक से टकराया,दो घायल

कान में ईयरफोन लगाए साईकिल चालक  बाइक से टकराया,दो घायल
सागर।  सागर- राहतगढ़ मार्ग के बरोदिया नोनागिर गांव के पास एक साइकिल चालक मुख्य सड़क पर बिना देखे आ गया जिससे बाइक सवार टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के दौरान साइकिल चालक कान में  ईयरफोन लगाया हुआ था। जिससे दुर्घटना हो गई।
बाइक सवार एक महिला सहित तीन बच्चों को लेकर अपने गांव विनायकी से खुरई बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए आ रहा था, तभी बरोदिया नोनागिर गांव के पास एक साइकिल चालक गांव की गली से निकल कर मुख्य सड़क पर आ गया। बाइक सवार बार-बार हार्न दे रहा था लेकिन साइकिल चालक कान में इयरफोन लगाया हुआ था जिससे बाइक के हार्न को नहीं सुन पाया और हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार महिला नर्मद बाई व साइकिल चालक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायल महिला व साइकिल चालक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। जहां दोनों को भर्ती कराया गया। इनमें से बाइक सवार महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।108 के डॉ जितेंद्र राय वा मनोज राय ने प्राथमिक उपचार कर सिविल हॉस्पिटल खुराई मे भर्ती कराया गया जहा से उसे रिफार कर दिया गया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive