विधायको की सुरक्षा के मामले में राजनीति नही हो,ईर्ष्या वश कोई निर्णय नही होना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
सागर । एमपी में भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर और सुरक्षा हटाये जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नही होना चाहिए।ईर्ष्या वश कोई निर्णय नही होना चाहिए। होली एक ऐसा त्योहार है जिसमे राग द्वेष खत्म हो जाते है । इनका राजनीति में भी कोई स्थान नही है ।
केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आज सागर जिले के बण्डा विधानसभा क्षेत्र के तिनसमाल गाँव पहुंचे थे। वे एक होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने बुंदेली फागों का जमकर आनंद लिया।
उन्होंने होली की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि तिन्समाल एक ऐतिहासिक सिद्ध क्षेत्र है । जो सागर जिले की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बना है । इसको बेहतर बनाने पुरातत्व विभाग को कहा है। यहाँ 10 वी -11वी सदी की प्रतिमाएं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें