Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मानवता पर बड़ी त्रासदी है सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें : श्री प्रमाण सागर महाराज

मानवता पर बड़ी त्रासदी है सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें :श्री प्रमाण सागर महाराज

सागर ।संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ने शंका समाधान कार्यक्रम के दौरान लाइव टेलीकास्ट मैं कहा कि सभी श्रद्धालुओं को जब तक यह कहर जारी है तब तक आप बजाय यहां आने के टीवी पर देखें और शांति जाप एवं भावना योग करें मानवता पर यह अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी है सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। 
मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने कहा की आप अपने घरों पर गाय का घी आम की लकड़ी और धूप का उपयोग कर इन्हें एक हवन कुंड में जलाएं जिससे इस प्रकार के वायरस से बचा जा सकता है बड़े शहरों में लाकडाउन वर्तमान त्रासदी को देखकर हो रहा है इसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि जैन मंदिरों में भी एक-दो व्यक्ति ही अभिषेक करें और शेष व्यक्ति देख कर जल्दी कर अपनी क्रियाओं को घर पर जाकर करें हवा या धूप से नहीं बल्कि यह वायरस मनुष्य के आपस में मिलने से बढ़ रहा है और लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन करने पर आप अपना सब कुछ खो देंगे जैसे सीता मैया ने लक्ष्मण रेखा को पार किया था और रावण ने उनका हरण कर लिया था सरकार इस विषय को लेकर अत्यंत गंभीर है ट्रेने निरस्त हो गई हैं सीमाएं सील हो गई हैं यह बड़ी त्रासदी है प्रधानमंत्री की अपील को सभी को मानना चाहिए घर में रहकर के आप मंगलभावना करें। लोग आवागमन को भी बंद करें जिससे यह वायरस नहीं बढ़ेगा *ना तो किसी को अपने घर पर बुलाओ और ना ही किसी के घर मेहमान बन कर जाओ* यह उपसर्ग आया है यह सामूहिक पापोदय है मंदिर आपका छूट सकता है पर भगवान नहीं क्योंकि भगवान हमारे हृदय में विराजे हैं महाराज श्री ने कहा की टीवी पर लाइव अभिषेक देखें यह आपातकालीन धर्म है आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने इंदौर में संघ के सभी मुनि महाराज से पैर छूआना बंद कर दिया है जनता भी इसे माने और साधुओं के पैर नहीं छुए हाथ जोड़कर के दूर से नमोस्तु करें तथा मित्रों और साथियों से भी अभिवादन हाथ जोड़कर करें हाथ मिलाकर नहीं ।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो पूरे देश के लिए 5 बजे शंख तालियां और थालियां बजाने का आप सभी से आग्रह किया था वह उन शासकीय कर्मियों, डॉक्टरों, सेना पर खड़े जवानों और अन्य सभी ऐसे लोगों को जो आकस्मिक रूप से कोई भी त्रासदी के समय रहते हैं अपनी सेवाएं देते हैं उनकी हौसला अफजाई से पूरे देश में वातावरण शानदार बनता है।
 मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया प्रतिदिन सुबह 8:20 पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से धार्मिक चैनलों पर मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज द्वारा शांति पाठ और भावना योग के माध्यम से इस को दूर करने के लिए 1 घंटे का कार्यक्रम होगा आप सभी लोग घर बैठकर की टीवी पर देख कर के यह दोनों चीजें करें जिससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध होगा। मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज की आहारचर्या कराने का सौभाग्य देवेंद्र जेना स्टील परिवार सागर को मिला उल्लेखनीय है कि मुनि महाराज ने आप सभी से स्पष्ट रूप से यह कहा है कि वह मान लें कि सागर शहर में नहीं है और ना ही उनके दर्शन करने के लिए यहां आने की जबरदस्ती करें और जहां-जहां संघ के साधु विराजमान है वहां पर भी थोड़ी सी सावधानी बरतें थोड़ी सी सावधानी बरतने से भविष्य में सभी स्वस्थ रहेंगे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive