बीना विधायक के खिलाफ राजगढ़ के काँग्रेस विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, साख धूमिल करने का मामला
र। मप्र की राजनीति मे भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर सरकार अस्थिर करने के आरोप लगा रही हॆ।लेकिन अब सागर जिले के बीना के भाजपा विधायक व राजगढ़ से काँग्रेस विधायक आमने सामने आगये हॆ। राजगढ़ कांग्रेस विधायक ने बीना भाजपा विधायक के खिलाफ राजगढ़ थाने में मे प्रतिष्ठा धूमिल करने शिकायत दर्ज कराई हॆ।
यह कहा था महेश राय ने
सागर जिले के बीना भाजपा विधायक महेश राय ने 14दिसंबर को एक सभा मे कहा थाकी कांग्रेसके राजगढ़ व शिवपुरी के विधायक उनके संपर्क मे हॆ।ऒर सरकार गिर सकती हॆ।इस मामले मे आज नया मोड तब आया जब बीना विधायक महेश राय के खिलाफ राजगढ़ के कोतवाली थाना मे कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मान प्रतिष्ठा धूमिल हुयी।वह कांग्रेस के निष्ठवान सिपाही हॆ। वही बीना विधायक ने कहा की वह कांग्रेस के संपर्क मे हॆ।एक सभामे विधायको की तोडफोड व राजनीति की बात करते हुए बिना पार्टी व व्यकित का नाम लिए बगैर विधायको के उनके संपर्क मे होनेका भाषण दिया था। मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नही था।
टीआई कोतवाली राजगढ़ जे पी राय का कहना है कि सुबह करीब 10.30 एवं 11 बजे के लगभग विधायकजी आए थे, उन्होंने बीना विधायक को लेकर आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया है। उनके साथ एक-दो लोग और भी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें