सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होगा व्लाक स्तर पर कांग्रेस ने संगठन की समीक्षा के लिये प्रभारी किये घोषित

सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होगा व्लाक स्तर पर कांग्रेस ने संगठन की समीक्षा के लिये प्रभारी किये घोषित
सागर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के  निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने व्लाक स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर संगठानात्मक समीक्षा एवं कमलनाथ सरकार पर विश्वास एवंज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करेंगे एवं राज्यसभा सदस्य के लिए दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया को प्रत्याशी बनाये जाने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे। संबंधित व्लाक प्रभारी व्लाक अध्यक्ष के साथ रंगपंचमी त्योहार के दूसरे दिन तीन दिन में बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया है .व्लाक स्तरीय प्रभारियों में सागर ग्रामीण में अमित दुबे रामजी. असरफ खान. मकरोनिया में आर आर पारासर. देवेन्द्र पटैल. सदर में अवधेश तोमर. आनंद तोमर. नरयावली अखिलेश मोनी केशरवानी. रामजी दुबे. खुरई पं. महेश तिवारी. गिरीश पटैरिया. बीना राजेश्वर सेन. दीपक दुबे. खिमलासा इन्द्रर सिंह ठाकुर.विवेक मिश्रा. मालथौन बंटू चौबे. आशुभाई. राहतगढ़ सुरेन्द्र सुहाने. मुकुल पुरोहित. जैसीनगर रामकुमार पचौरी. सिन्टू कटारे .सुरखी  पप्पू गुप्ता. जितेन्द्र रोहण. देवरी जतिन चौकसे. संजय चौधरी. गौरझामर संजय बृजपुरिया. अनंतराम रजक.केसली आशीष राजौरिया. अंचल आठिया. महराजपुर सुधीर श्रीवास्तव. अनवर खान. रहली राजेन्द्र चौबे. महेन्द्र यादव. गढाकोटा राकेश राय. देवेन्द्र फुसकेले. बंडा सुशील गुप्ता. लोकराम विश्वकर्मा. शाहगढ़ श्याम सराफ.शिवकुमार तिवारी. धामोनी भूपेन्द्र सिंह सिंगदोनी.शुभम तिवारी गडर. शाहपुर राजकुमार पचौरी. अनूप मिश्रा बनाए गए हैं।
 उन्होंने सभी प्रभारियों एवं व्लाक अध्यझों से की गई कार्यवाही से अवगत कराने का आग्रह किया है .जिससे मध्यप्रदेश कांग्रेस को अवगत कराया जा सके ।
       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें