Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना के चलते घर बैठे ई क्लास से पढ़ाई,डॉ गौर विवि की तस्वीर

कोरोना के चलते घर बैठे ई क्लास से पढ़ाई,डॉ गौर विवि की तस्वीर

सागर। कोरोना वायरस के चलते घर मे बैठकर पढ़ाई जरूरी है।  ऐसे में ई- क्लास का सहारा भी छात्र छात्राएं ले  रहे है। इसका उदाहरण  डॉ  हरीसिंह गौर विवि सागर के भूगर्भ शास्त्र में देखने मिला।  प्रोफेसर प्रदीप कठल द्वारा विद्यार्थियों के हित में एक नया कदम उठाते हुए , ई क्लास  के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। इसमे  पाठ्यक्रम स्काइप पर वीडियो कॉल से कक्षा के सभी विद्यार्थीयो की क्लास  एक साथ लेते है।  एम टेक फर्स्ट ईयर की ई क्लास का प्रयोग पिछले तीन दिनों से हो रहा है और सफल भी हुआ। 

यह भी पढ़े..कोरोना में गाया शिक्षको ने लोकगीत 

अच्छा प्रयोग है ईक्लास का श्रृव्या मेहता

इस ई क्लास की छात्रा श्रृव्या मेहता बताती है कि घर रहकर  अपने अपने स्मार्ट फोन तथा लैपटॉप पर क्लास स्काइप जैसी मॉडर्न एप्लिकेशन की मदद से पाठ्यक्रम विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।इस प्रयोग से हमारा syllabus complete ho रहा है।और क्लास के टाइम Corona Ka far भी कम हो जाता है।  ऐसे नेगेटिव माहौल में ई क्लास अब positivity का काम कर रही  है। जहा सारी क्लास एक साथ फोन पर connect होकर विषयो की पढ़ाई कर लेती है।ई क्लास में विधार्थी जमकर प्रश्न भी पूछ रहे है । जिनके हल प्रो कठल बताते भी है।इसके विधार्थियों के मुताबिक बेहतर पढ़ाई हो रही है। इस क्लास में प्रतिदिन  एम टेक फर्स्ट ईयर के सभी  33 छात्र छात्राएं सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एक घण्टे जुड़े रहते है और पढ़ाई लिखाई  करते है।
 प्रो कठल के अनुसार घर बैठे पढ़ाई का सबसे अच्छा माध्यम है। सभी छात्रछात्राये इसमे बड़े उत्साह से हिस्सा ले रहे है।
★विंनोद आर्य ★ तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive