Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गेंहू उपार्जन केन्द्रों पर व्यापारी का गेंहू बिका तो होगी अधिकारियों परकार्यवाही:कलेक्टर श्रीमती मैथिल

गेंहू उपार्जन केन्द्रों पर व्यापारी का गेंहू बिका तो होगी अधिकारियों परकार्यवाही:कलेक्टर श्रीमती मैथिल
#सभी खाद्य निरीक्षक उपार्जन केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग करें
सागर । गेंहु उपार्जन केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करें एवं सभी खाद्य निरीक्षक उपार्जन केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में आयोजित मंगलवार को रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेंहू उपार्जन की समीक्षा बैठक नये कलेक्टर सभागार में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, समस्त जिला उपार्जन समिति सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सहकारिता निरीक्षक, सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, केन्द्र प्रभारी, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो, शाखा प्रबंधक, म.प्र. वेयर हाउसिंग, बं्राच मैनेजर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उपस्थित थे।
श्रीमती मैथिल ने बैठक में कहा कि 26 मार्च से प्रारंभ हो रही उपार्जन प्रक्रिया हेतु समस्त उपार्जन केन्द्रों में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। साथ ही उपार्जन केन्द्रों को खाद्य निरीक्षक सतत मॉनीटरिंग कर अच्छी गुणवत्ता युक्त (एफएक्यू) उपार्जन ही क्रय किया जाए। उन्होंने कहा कि सागर जिले में इस वर्ष 4 लाख 45 हजार टन उपार्जन का लक्ष्य है। जिस हेतु वेयर हाउसां की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 30 हजार टन का कैप रहली में निर्माण प्रारंभ हो गया है जो 30 मार्च तक पूर्ण हो जाएगा। 48 हजार टन का कैप देवरी में बनना सुनिष्चित किया गया है एवं 30 हजार टन का कैप सागर में शीघ्र ही बनना प्रारंभ होगा। खुरई बीना में सायलो कैप का टेण्डर जारी किया जा चुका है। जिसका निर्माण 10 अपै्रल तक पूर्ण किया जाएगा।
उन्हांने समस्त एसडीएम को निर्देष दिए कि 25 मार्च के पूर्व समस्त उपार्जन केन्द्रां का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही चना और मसूर का स्टाक चैक करें। उन्होंने कहा कि यूपी सीमा से लगने वाले उपार्जन केन्द्रां पर आने वाले किसानों के बंदी कागज चैक करें। जिससे अन्य प्रदेष के व्यक्ति या व्यापारी जिले में उपार्जन न कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोरी पर किसान का नाम, किसान कोड और उपार्जन केन्द्र का नाम अंकित किया जाए। साथ ही उपार्जन में संलग्न अधिकारियों, उपार्जन केन्द्रों के संचालक, ट्रांसपोर्टरों को व्हाटसएप्प गु्रप तैयार किया जाए। जिससे किसान की उपार्जन की फोटो एवं केन्द्र की फोटो व्हाटसएप्प पर अपलोड की जाए। उन्हांने निर्देष दिए कि यदि किसी केन्द्र पर व्यापारी का माल बिकता पाए जाएगा, तो संबंधित अधिकारी के साथ उपार्जन केन्द्र पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगा।
श्री जैन नोडल अधिकारी नियुक्त
रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेंहू उपार्जन हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री जैन समस्त उपार्जन प्रक्रिया की सतत मॉनीटरिंग करेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive