Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरजी पाठक अधिकारिक यात्रा पर सागर में

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरजी पाठक अधिकारिक यात्रा पर सागर में

सागर ।लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरजी पाठक अपनी अधिकारिक यात्रा हेतु सागर पहुचें.
 लायंस  ऑफ सागर के संयुक्त तत्वाधान में सागर मेन सागर झील सागर स्मार्ट और लायंस क्लब सागर डायमंड चारों क्लब के अध्यक्षों द्वारा उनका स्वागत किया गया. लायन श्री पाठक ने कहा कि सेवा और समर्पण के साथ सागर के सभी लायंस अपनी गतिविधियों सुचारू रूप से कर समाज में अपना योगदान दे रहे है. किसी व्यक्ति को सम्मानित करने के पीछे मकसद होता है कि  उसे जो सम्मान मिला है उसके माध्यम से उसके  अंदर सेवा भाव और जागृत हो सम्मान से व्यक्ति का उत्साहवर्धन होता है. लायंस क्लब्स इंटरनेशनल द्वारा जो भी अवार्ड क्लबो मिले उनको  सभी क्लब पदाधिकारियो गवर्नर द्वारा वितरित किया गया. इस अवसर पर सभी अध्यक्ष एमके जैन, मनीष नायक संगीता मुखर्जी अनुरोध तिवारी के साथ लायन आरडी शर्मा डॉ मुखरया विभा दुबे सुष्मिता ठाकुर अनिल दिवाकर चक्रेश सिंघई सहित सभी लायंस उपस्थित थे.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive