ट्रकों से वापिस सागर लौटे लोहगड़िया जाति के 60 लोग, प्रशासन ने परीक्षण कर स्टेडियम में सुरक्षित किया
सागर।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन हैं जिसके चलते प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है हर आने जाने व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही हैं।
एमपी के सागर जिले से उत्तर प्रदेश की सीमा लेगई है । सागर के सीमावर्ती ग्राम मालथौन में बीती रात प्रशासन को जानकारी मिली थी लोगड़िया समाज के करीब 60 लोग बनारस से बापिस मालथौन ट्रकों से आय हैं ।जिसके तुरन्त बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पहुँचकर पहले तो उनका परीक्षण कराया उसके बाद उन्हें मालथौन से बाहर एक स्टेडियम में आइसोलेट कर दिया गया हैं।
पढ़े: ऐसी वीरानगी देखी नहीं कभी..... @ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट
सारे लोग टेंट लगाकर स्टेडियम में ही रह रहे हैं जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोगो का परीक्षण पन्ना जिला में कर लिया गया था जिसका रिजल्ट भी नेगेटिव आया था । डर संदेश जैन के अनुसार इनका परीक्षण कराया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से उनको आइसोलेट किया गया हैं।आइसोलेट सभी लोगो को प्रशासन की तरफ से खाने पीने के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था कर दी गयी हैं ।
सागर सम्भाग के कमिश्नर अजय गंगवार ने बताया कि कुछ पलायन कर गए लोग वापिस आ रहे है। इनकी पूरी व्यवस्था की जा रही है।
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें