Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रभारी महिला परियोजना अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई

प्रभारी महिला परियोजना अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले की केसली में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग 
की सुपरवाईजर प्रभारी परियोजना अधिकारी 
कीर्ति मनीष जैन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । स्वसहायता समूह के बिल निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधिक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक हीरालाल चौरसिया पिता मुकिदी लाल चोरसिया उम्र 52 वर्षनिवासी ग्राम पोस्ट सहजपुरी  तहसील केसली जिला सागर ने शिकायत की थी कि आवेदक के स्व सहायता समूह  के बिल लगाने केएबज में  सुरवाईजर द्वारा 5000 की मांग कर रही थी। आज लोकायुक्त की टीम ने कीर्ती जैन w/o मनीष जैन उम्र  30 सुपर बाइजर प्रभारी परियोजना अधिकारी कार्यालय महिला बाल विकास  विभाग परियोजना केसली जिला सागर को
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसे अधिकारी  कार्य लय  महिला बाल विकास  केसली में पकड़ा गया। 
लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह और निरीक्षक बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यवाई की गई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive