टाइगर रिजर्व पन्ना का मुख्य लिपिक और एक अन्य को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टाईगर रिजर्व पन्ना के मुख्य लिपिक आलोक खरे को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। वनरक्षक से रुकी वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया किआवेदक:- ब्रम्ह प्रकाश सिंह वनरक्षक रमपुरा बफर बीट , अमानगंज बफर रेंज टाईगर रिजर्व जिला पन्ना ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि आवेदक की रुकी हुई वेतन निकालने व वेतन-वृद्धि लगाने के एवज आरोपी आलोक खरे और एक अन्य के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
आज DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में दल ने मुख्य लिपिक कक्ष कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व में आलोक खरे, मुख्य लिपिक (सहायक ग्रेड1)कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना ईनाम उल हक कुरैशी, सहायक ग्रेड 2कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना को पांच हजार रुपये की
रिश्वत लेते पखड़ लिया।ट्रेप की कारवाई से हड़कम्प मंच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें