कोरोना वायरस: सागर जिले में 31 मॉर्च तक रहेंगे यही निःर्देश, घरों में रहेंगे,दुकान बंद

कोरोना वायरस: सागर जिले में 31 मॉर्च तक रहेंगे यही निःर्देश, घरों में रहेंगे,दुकान बंद

सागर। कोरोना वायरस के चलते सागर जिले में 31 मॉर्च तक लोगो को घरों में रहकर ही अपना कामकाज निपटाना होगा। कलेक्टर प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज एक सयुंक्त निःर्देश भी जारी किए है। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है।
निर्देशो के मुताबिक आप सभी  सागर ज़िले के नागरिकों को कोरोना वाइरस से जारी जंग में आज प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करने के धन्यवाद विदित है की सागर जिले में 31 मार्च तक,धारा 144 के माध्यम  से, सम्पूर्ण आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।इसके साथ ही सभी कार्यालय, एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानो को बन्द रखने के लिये भी निर्देशित किया गया है।
चूँकि जबलपुर और भोपाल जिलो में covid positive मिलने की सूचना प्राप्त हुई है अतः परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक है की आप सभी आने वाले दिनो में प्रशासन का सहयोग करते हुए  निम्नानुसार पालन करे
1- धारा 144 के आदेश में निहित प्रावधानो का पालन
2- अति आवश्यक स्थिति में ही आवागमन
3- व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का पूर्ण रूपेण बंद
सभी सागर जिले के नागरिक अगले कुछ दिनो तक अपने घर में ही रहें।
यह व्यवस्था आपके स्वास्थ की रक्षा के लिये की जा रही है।इसमे प्रशाषन का सहयोग करें।
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु निगरानी दल गठित
सागर । नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने व्यापक निगरानी रखने हेतु निगरानी दल का गठन किया है। दल में नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया मो. 9340238496, श्री प्रवीण भूरिया एडीषनल एसपी मो. 70008228045, श्री संजय खरे ट्राफिक डीएसपी मों. 9425454560, उपायुक्त नगर निगम श्री प्रणय कमल खरे मो. 9669111100, श्री ओम मिश्रा सहायक आयुक्त मो. 9425880084 एवं आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा मो 9752790665 को नियुक्त किया गया है।
निगरानी दल सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन, बाजारों, दुकानों, अहोतो, सीमाओं आदि पर जांच करेंगे तथा नागरिकों को आवष्यक समझाईष भीे देंगे। की गई जांच कार्यवाहियों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। 
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्मार्ट सिटी के सिचुऐषन रूम में कंट्रोल रूम स्थापित
सागर । नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर स्मार्ट सिटी के सिचुऐषन रूम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07582-242831 है।
कंट्रोल रूम में ड्यूटी का श्री सचिन मसीह 7582008888 एवं श्री रीतेष अग्रवाल 7583894342, नगर निगम सागर को प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव आजीविका मिषन 7222992689, श्री नीतेष विष्वकर्मा लाईबे्ररियन 7773850632 दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, श्री अखण्ड पटैरिया आजीविका मिषन 7222992733, श्री संजय जैन पटवारी 7000521414 को शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक, श्री नीलेष मिश्रा पटवारी, 9893867085, श्री अनिल शर्मा, इजीएम सागर स्मार्ट सिटी, 9893188895 को रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक दायित्व सौंपा गया है।
डा. प्रणय कमल खरे 9669111100 उपायुक्त नगर निगम सागर कंट्रोल रूम के प्रभारी रहेंगे। यह कंट्रोल रूम बीएमएस, जिला चिकित्सालय, एवं खण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी से प्रतिदिवस अवगत कराएंगे। कंट्रोल रूम आगामी आदेष तक निरंतर रूप से अवकाष के दिनों में भी 24 घंटे कार्य करेगा। उक्त अधिकारी कर्मचारी आगामी पाली के अधिकारी कर्मचारी आने के उपरांत ही कंट्रोल रूम से प्रस्थान करेंगे।
 कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा घर पर ही दिया जाएगा इलाज
सागर । नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रमुख सचिव द्वारा वीसी में दिए गए निर्देषानुसार सीएमएचओ सागर ने बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर भीड़ कम करना है। जिसके लिए निर्देष दिए गए है कि समस्त मैदानी स्वास्थ्य अमले को फोन, मोबाईल या अन्य माध्यमों से जानकारी मिलने पर मरीज के घर पर ही सामान्य बीमारी के लिए इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसलिए आवष्यक है कि मैदानी अमले को संबंधित क्षेत्रीय स्वास्थ्य संस्था से आवष्यक दवा, चिकित्सक से लेकर आषा तक प्रदाय कर उपलब्ध कराए जाएगा। जिसका रिकार्ड संकलित कर बाद में स्टोर मेन्टेन किया जाए। अतः निर्देषित किया गया है कि समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में रोस्टर बनाकर आज से कड़ाई से लागू करे। तथा की गई जानकारी से सीएमएचओ कार्यालय को अवगत कराए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive