ज्वाय एंड कैम्पियन स्कूल और जैन हाईस्कूल की मान्यता 31 मॉर्च तक स्थिगित,कारण बताओ नोटिस, स्कूल मिले थे खुले
सागर। एक ओर कोरोना वायरस के चलते सभी संस्थान बन्द है और लॉक डाऊन कर दिया गया है । ऐसे में सागर शहर में दो निजी स्कूल ज्वाय एंड कैम्पियन हाई स्कूल और जैन हाई स्कूल संचालित मिले। प्रशासन ने मौके पर सही पाया। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने दोनो स्कूलो के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । वही इनकी मान्यता 31 मॉर्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है ।
दोनों निजी विद्यालयों में एक ज्वाय एन्ड कैम्पियन स्कूल में तो बाकायदा आठवी पांचवी ओर ग्यारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा था ओर बेहद असुरक्षित माहौल में यहां 70 बच्चे परीक्षा दे रहे थे वही दूसरा मामला जैन स्कूल में सामने आया जहां शिक्षक शिक्षकाएँ बिना सुरक्षा मानकों के मीटिंग कर रहे थे
लोगो की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों संस्थानों को बंद कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें