Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री हेतु ,21 दुकानों पर होम डिलेवरी की सुविधा

खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री हेतु ,21 दुकानों पर होम डिलेवरी की सुविधा
सागर 25 मार्च 2020/ नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल द्वारा 23 मार्च, 2020 को जारी किया गया था। लॉकडाउन की अवधि में जन सामान्य को खाद्यान्न, दूध, फल, सब्जी एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए होम डिलेवरी की सुविधा प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया है। इस हेतु दुकानदारों और दुकानों से प्राप्त सहमति अनुसार उनको आदेशित किया गया है।
होम डिलेवरी की सुविधा प्राप्त करने के लिए किराना व्यवसायी हर्ष सागर शॉपिंग, सिविल लाइंस 9977730468, 7693017231, डेली नीड्स, गोपालगंज 9329219704, नायक किराना एवं जनरल स्टोर, भीतर बाजार 9827087864,  शिव किराना स्टोर, शस्त्री चैक सदर 9575718822, विद्यासागर शॉपिंग सेंटर, तिली 8770394816, पापुलर किराना, सिविल लाइंस 9303713079, प्रताप किराना, सुभाष नगर 9827524160, बलेजा एंड सन्स, सिविल लाइंस 9893456295, 9806856856, बलेजा शॉपिंग सेंटर, मकरोनिया 7477080610, श्री राम किराना एंड जनरल स्टोर, मकरोनिया 9893479782, वैभव माकेट, आर . एस . ट्रेडर्स , बड़ा बाजार 8839596149, 9425451314, गणेश किराना, सदर 9301628294, मनोहर डेली नीड्स, भगवानगंज 9770452263, दिनेश किराना भंडार मोतीनगर 7974950802, नवीन स्वयं सेवा केंद्र, मकरोनिया 8818998743, साहू अनाज भडार, मकरोनिया 9826021807, ओम सुविधा केंद्र, कोतवाली 9301346798, चैरसिया किराना, काजी मोहल्ला 8871555658, अक्षय किराना इतवारा बाजार 9897343047 एवं मुकेश किराना, पुरव्याउ 8871937424 तथा वंदना किराना एण्ड जनरल स्टोर, पंत नगर 9340156096 से संपर्क कर सकते है।
यदि इन किराना व्यावसायी के अतिरिक्त अन्य किराना व्यापारी भी यदि होम डिलेवरी करना चाहते है, तो वे अपना नाम एवं आवेदन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्रत्येक डिलेवरी चार्ज अधिकतम 20 रूपये तक ले सकते है। होम डिलेवरी करने वाले व्यवसायी को निर्धारित दर पर ही सामग्री विकय करें। किसी भी परिस्थिति में ग्राहक के घर में प्रवेश न करें, दरवाजे पर ही सामग्री दे। प्रत्येक डिलेवरी के बाद हाथों को सेनेटाइज करें । इन शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive