Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में दूसरे राज्यो से 11 हजार सेअधिक,सभी हुए क्वारेटाईन, किसी को नही निकला कोरोनो पॉजिटव,रिपोर्ट आई

सागर जिले में दूसरे राज्यो से 11 हजार सेअधिक,सभी हुए क्वारेटाईन, किसी को नही निकला कोरोनो पॉजिटव,रिपोर्ट आई

सागर  सागर जिले में कोरोना-19 संक्रमण रोकने की कार्यवाही का हेल्थ बुलेटिन आज जारी किया गया। मुख्य चिक्तिसा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक  जिले में कोई पाजिटिव मरीज नही मिला है।  कुल संदिग्ध मरीज -5 थे। जिनकी रिपोर्ट सेम्पल की आई है । जिसने  तीन निगेटिव और दो अमान्य पाई गई। उन्होंने बताया कि  जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या  98 है । जिनमे सभी को  क्वारेंटआईंन किया गया। इनकी  स्थिति  सभी समान्य है। 

पढ़े : यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक


क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या -30 हो गई है। उन्होंने बताया कि  अन्य राज्यो से पलायन लोगो की संख्या - 11314 है । इन सभी  को क्वारनटीन किया गया । इनकी स्थिति  समान्य है। CMHO के मुताबिक आर.आर.टी., सब. आर.आर.टी. एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा  रही  है। इसके लिए  4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन पर  लगातार निगरानी रखी जा रही है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive